Saturday, 1 December 2012

बिहार में छेड़खानी की वारदातें घट गयी हैं – ऐसा कहते कहते फौर्च्युनर गाड़ीयां बढ़ गयी है।


जो मैने, मेरी पत्नी ने और वहां खड़े पुलिसकर्मीयों ने देखा उसे सिर्फ स्त्रियों के प्रति शारीरिक क्रुरता के दायरे मे रखा जा सकता है। मैने और मेरी पत्नी ने गिनती जरूर पढ़ी है, और ऐसी घटनाओं की संख्या अगले एक घंटे मे सिर्फ उसी गेट पर थी-पांच।

छठ के दिन जो कलेक्टेरियट घाट पर हुआ, रावण-वध के दिन उसे मै गांधी मैदान में झेल आया हुं।


रावण-दहन के तीस मिनट बीतते-बीतते मेरे साथ की महिलाओं-बच्चों का धैर्य जवाब दे चुका था और वे वहां उपलब्ध पावभाजी से लेकर आइसक्रीम तक सबकुछ चख चुके थे। मुझे उनकी बात माननी पड़ी और बाहर निकल रही भीड़ के साथ हो लेना पड़ा, उसी गेट की ओर जिससे होकर आया था।

रावण के नौ सिरों का उसे आग देने वाले वंशजों ने घोटाला कर दिया

साल 2012 के विजयादशमी के दिन पटना के गांधी-मैदान में होनेवाले रावण-वध के कार्यक्रम को देखने हम सपरिवार और गांव से आये कुछ पड़ोसी परिवारों के साथ शाम के चार बजे गाँधी मैदान पहुंचे। पटना में रहने के बावजुद ठीक 20 वर्ष बाद इस कार्यक्रम को देखने का संयोग बन सका।

एक रुपये के अखबार को दस रुपये की चीन-आयातित पोलिथीन शीट ने हरा दिया


अखबार गरीबों के विकास कि चाहे जितनी चिन्ता करते हों, लेकिन स्टेशन पर गरीबों के बिछावन के तौर पर जरुर भारत-प्रसिद्ध था। सबसे कम किमत में मिलनेवाला अखबार गरीब तथा निम्न-मध्यवर्ग का चहेता इसलिए भी था क्योंकि वह थाली-प्लेट, ओढ़ना-बिछावन भी बन जाता था। पाठकों का एक वर्ग इसी बहाने अखबार खरीदता था, कुछ पन्ने बिछाता था, कुछ पन्ने पढ़ता और कुछ पर खाना खा लिया करता था।

Wednesday, 17 October 2012

विकास किसका – कचरे का


विकास किसका – कचरे का


मिट्टी के मकान और फूस की झोपड़ी में से इतना भी कचरा नहीं निकला था कि दोनों हाथों मे भर सके। देखना है तो सुदूर देहात में जाइए और किसी आदिवासी के यहां सुबह-सुबह देख लिजिए। फिर आदमी ने आधुनिक बनना और विकसित बनना शुरु किया। आदमी के द्वारा फेंके गए कचरे से गढ्ढे भर गे, तालाब-आहर-पोखर-पइन भी भर गए। गोया कचरा न हो कोई राक्षस हो। हल्की-सी बरसात हुई नहीं कि बाढ़ हाजिर हो जाए और उस बाढ़ में बहता गली-कुचे में लुक छिप कर फेंका गया कचरा मुंह के सामने नाजिर हो जाए।

खाप – वोटतंत्र का श्राप


खाप – वोटतंत्र का श्राप
हरियाणा के पिछले एक महीने में 18 महिलाओं, जिनमें नाबालिग भी शामिल हैं, के साथ बलात्कार की घटनाएँ पुलिस द्वारा दर्ज की गई हैं। इनसे हरियाणा सरकार की इतनी किरकिरी हुई कि सोनिया गाँधी जब हरियाणा गई तो एक बलात्कार-पीड़ित दलित महिला से मिलने अस्पताल जा पहुँची। लेकिन उन्होने जब हरियाणा छोड़ते समय पत्रकारों से बात की तो बलात्कार की औपचारिक आलोचना के साथ ही यह भी कह गईं कि देशभर में इस तरह की घटनाएँ बढ़ रही हैं। अपराधियों को सजा, पीड़ितों को न्याय और कानून व्यस्था में सुधार के बजाए अपनी हरियाणा सरकार का बचाव उनकी प्राथमिकता बन गई। गोया महिलाओं के साथ अपराध बढ़ रहे हैं तो इसे न तो हरियाणा सरकार और न ही केन्द्र सरकार की कोई जिम्मेवारी है, न इसे उनकी असफ़लता के तौर पर देखा जाना चाहिए।

शब्द-चित्र : मुझे याद कर लेना


शब्द-चित्र : मुझे याद कर लेना

मीडिया का एक विद्दार्थी आज चुक गया क्योंकि उसके पास एक कैमरा नहीं था। 2003 मोडल के मोबाईल में एक साधारण सा कैमरा है भी तो व्यक्तिगत नैतिकता आड़े आ गयी। वह सोंच रहा है कि बाबा आदम के जमाने के लेखकों की बराबरी तो नहीं कर सकता लेकिन शब्द-चित्र खींचने का प्रयास तो कर ही सकता है।

Saturday, 22 September 2012

पानी-शौचालय की व्यस्था न हो

जल ही जीवन है,
जाना है मैने - बि0के0वि0 मे आकर।
फरवरी में हुआ पीलियाग्रस्त मैं,
तो विश्वविद्दालय प्रशासन को दिया आवेदन॥

Thursday, 6 September 2012

pin code list of West Champaran



1 to 50 (Total:62)  >
Area
PIN code
Amolwa
Areraj
Auraiya
Bagaha
Bagaha
Bahera
Belbagh Bettiah
Bettiah
Bettiah City
Bettiah Dih
Bettiah R S
Bhelahi
Chanpatia
Chanpatia
Chanpatia Bazar
Chuhari
Dain Marwa
Diwanjike Shikarpur
Dumaria Bazar
Gaunaha
Hari Nagar
Haripur
Jagdishpur Motihari
Jhakhra
Jogapatti
Jogia
Kurwa Mathie
Lauria
Madhubani
Madhubani
Mainatar
Majhaulia R S
Mali
Malkauni
Mathia Kathia
Mina Bazar Bettiah
Naraipur
Narkatiaganj
Nawalpur
Nayatola Bettiah
Parsa
Parsa
Patijirwa
Patilarh
Purania Gosain
Rajwatia
Ramnagan
Rampurwa
Rampurwa Mahanwa
Sidhaw
<  51 to 62 (Total:62)
Area
PIN code
Sikarpur
Sikta
Sikta
Sripur
Sugaon
Sukulpakar
Tinpheria
Turhapatti
Turkaulia
Turkaulia
Vaimikinagar
Victoria Mission